हालचाल पूछा तो मार दी सिर में गोली, अमेरिका में भारतीय मूल के मोटल मालिक की हत्या

Bihar Crime News
Sanketik photo

नई दिल्ली। अमेरिका के पिट्सबर्ग में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर को हुई इस वारदात में मोटल मालिक राकेश एहागाबन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस के एक अधिकारी को भी गोली लगी। आरोपी स्टेनली यूजीन (37) को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। Pittsburgh News

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पहले गोली चलाई, जिससे एक अधिकारी घायल हुआ। इस घटना में राकेश एहागाबन (51) का सिर में सीधे निशाना बनाकर कत्ल कर दिया गया। राकेश पिट्सबर्ग के रॉबिन्सन टाउनशिप में मोटल संचालित कर रहे थे।

स्टेनली का एक महिला के साथ मोटल की पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था

पुलिस के अनुसार, स्टेनली का एक महिला के साथ मोटल की पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था। राकेश जब बाहर आए और आरोपी से मित्रतापूर्ण सवाल पूछा — “क्या तुम ठीक हो, दोस्त?” — तो यह सुनते ही स्टेनली ने राकेश पर फायर कर दिया। वारदात पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। Pittsburgh News

पुलिस ने बताया कि गोली चलाने से पहले आरोपी ने महिला पर भी निशाना साधा। महिला काले रंग की सेडान में एक बच्चे के साथ मौजूद थी और उसे भी गोली लगी। घायल महिला को स्थानीय ऑटो सर्विस सेंटर ले जाया गया, जहां से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस घटना के साथ ही अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों पर लगातार हमलों के मामलों में इजाफा हुआ है। 4 अक्टूबर को टेक्सास में हैदराबाद के छात्र चंद्रशेखर पोल की भी हत्या कर दी गई थी। वहीं सितंबर में टेक्सास में भारतीय मूल के मोटल मैनेजर चंद्र मौली ‘बॉब’ का सिर पत्नी और बेटे के सामने ही वारदात में अलग कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं स्थानीय विवादों से उत्पन्न होती हैं, लेकिन इस बार अमेरिकी पुलिस ने जल्दी कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। Pittsburgh News