एक नामजद व तीन-चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा
हनुमानगढ़। गण्डासे व डण्डों से लैस होकर दम्पती पर हमला कर चोटें मारने व जातिसूचक गालियां निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में एक नामजद व तीन-चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार गुरमेल सिंह (38) पुत्र जगसीर सिंह बावरी निवासी वार्ड 21, मौलवीबास डबलीराठान ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे वह व उसकी पत्नी घर पर थे। उसका पुत्र गुरप्रीत सिंह (8) परचून की दुकान पर सामान लेने जा रहा था। Hanumangarh News
रास्ते में उसके पुत्र को छत्तू पुत्र हरबंश नाई ने जातिसूचक गालियां निकाली व थप्पड़ मारे। उसका पुत्र रोता-रोता घर पर आया तो वह व उसकी पत्नी उसी समय छत्तू के पास गए और ओलमा दिया। इस पर छत्तू ने फोन कर मौके पर 3-4 व्यक्तियों को बुला लिया। इनके हाथ में गण्डासे व डण्डे थे। इन लोगों ने आते ही उससे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। छत्तू ने उसके सिर में गण्डासे से वार कर चोट मारी। दाएं हाथ पर डण्डे से वार कर चोट मारी। मुस्तफा खान ने उसकी पत्नी सर्वजीत कौर के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और नाक से नथनी व कान से बाली निकाल ली।
उन्होंने शोर मचाया तो सतनाम सिंह पुत्र रामरख सिंह व बाबूसिंह आदि ने मौके पर आकर इन लोगों को ललकारा। इस पर यह लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इसके बाद सतनाम सिंह व बाबूसिंह वगैरा ने उसे व उसकी पत्नी को डबलीराठान के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। जांच एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं। Hanumangarh News