
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: गुरुग्राम से चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे नव-नियुक्त हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह का आज हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता सरदार सतनाम सिंह विर्क ने अपने निवास स्थान पर पहुँचने पर पूरी टीम सहित गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया।
इस अवसर पर सरदार सतनाम सिंह विर्क ने राव नरेंद्र सिंह को साल ओढ़ाकर और तलवार भेंट कर सम्मानित किया, जिसे उन्होंने कांग्रेस की परंपरा और शौर्य का प्रतीक बताया। दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच हरियाणा की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, संगठन को मज़बूत करने की रणनीति और जन-हित के मुद्दों पर गंभीर एवं सकारात्मक चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि “कांग्रेस संगठन जनता की सच्ची आवाज़ बनकर हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। Pehowa News
वहीं प्रदेश प्रवक्ता सरदार सतनाम सिंह विर्क ने कहा कि “राव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार और अधिक मज़बूत होगा तथा प्रदेश में नई ऊर्जा और एकजुटता के साथ कांग्रेस कार्य करेगी। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेवा सिंह, पलवल जिला अध्यक्ष नेत्रपाल, सरपंच गोगपुर अजयपाल सिंह, हरपिंदर सिंह, अनहद प्रताप सिंह, कार्तिक जैलदार, शाहबाज सरपंच, विकास पूनिया, जशन बाजवा, अंकित पंवार, रोहित औजला, हरदीप गुराया, मेजर सिंह लाड्डी, जसविंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत करने के लिए मिलजुलकर काम करने का संकल्प दोहराया।
यह भी पढ़ें:– AFC U-17 Women’s Asian Cup: एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की