पत्नी के किसी अन्य के साथ चले जाने से क्षुब्ध युवक सलमान ने तीन दिन पूर्व अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में लगा दी थी छलांग
- रविवार को युवक सलमान व उसकी बड़ी बेटी महक का शव यमुना नदी से हुआ था बरामद
- युवक के पिता ने मृतक की पत्नी व एक अन्य महिला समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तीन दिन पूर्व यमुना नदी में कूदे युवक सलमान के तीनों बच्चों का कोई सुराग नही लग सका है। सलमान व उसकी बड़ी बेटी महक का शव एक दिन पूर्व यमुना नदी से बरामद हो गया था। सोमवार को तीनों बच्चों की तलाश में गोताखोरों ने यमुना नदी में दिनभर सर्च अभियान चलाया। वहीं, युवक के पिता ने मृतक की पत्नी व एक महिला समेत छह लोगों के विरुद्ध अपने पुत्र का उत्पीड़न करके आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। Kairana News
विगत शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी युवक सलमान(38) अपनी बेटी महक(12), शिफा(10) व इनाया(2) तथा पुत्र अयान(7) के साथ में आत्महत्या के इरादे से यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित ब्रिज से यमुना नदी में कूद गया था। युवक ने घटना से पूर्व तीन अलग-अलग वीडियो बनाकर कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निवासी अपनी विवाहित बहन गुलिस्ता के व्हाट्सएप पर भेजे थे। वीडियो देखने के पश्चात ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई थी। युवक के तीनों वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए थे। प्रशासन ने शनिवार को युवक व उसके बच्चों की तलाश में यमुना नदी में सर्च अभियान शुरू कराया था, लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी थी।
मामले की सूचना मिलने पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार सतीश यादव ने यमुना नदी पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की थी। उन्होंने युवक व उसके बच्चों की तलाश में लगे गोताखोरों से सर्च अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। रविवार को सलमान व उसकी बडी बेटी महक का शव यमुना नदी से अलग-अलग स्थानों से बरामद हो गए थे। जबकि बेटी शिफा व इनाया तथा पुत्र अयान का कोई सुराग नही लग सका था। पुलिस ने यमुना नदी से बरामद बाप-बेटी के शवों को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गोताखोरों ने सोमवार को एक बार फिर तीनों बच्चों की तलाश में यमुना नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन दिनभर चले सर्च अभियान के बावजूद कोई सफलता नही मिल सकी। Kairana News
वहीं, रविवार देर शाम सांसद इकरा हसन भी मृतक युवक सलमान के परिजनों के बीच पहुंची तथा घटना को लेकर अपनी संवेदनाए व्यक्त की। उधर, मृतक युवक के पिता शफीक ने सलमान की पत्नी खुशनुमा व उसके प्रेमी हारुण निवासी मोहल्ला खैलकलां कस्बा कैराना तथा इंतज़ार, साबिर, इस्तकार निवासीगण ग्राम जौला थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर व महिला अंजुम के विरुद्ध अपने पुत्र को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। नायब तहसीलदार सतीश यादव का कहना है कि तीनों बच्चों की तलाश में यमुना नदी में सर्च अभियान चलाया गया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली है।
यह भी पढ़ें:– Punjab: पंजाब बदल रहा है! जलालाबाद मंडी में रेहड़ी वालों के लिए पंजाब सरकार की सराहनीय सुविधाएँ!