वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, पिस्तौल सहित गिरफ्तार

Hanumangarh News
Sanketik Photo

टाउन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई

हनुमानगढ़। किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में साथियों का इन्तजार कर रहा एक युवक अवैध पिस्तौल सहित टाउन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी अनुसंधान में जुटी है। पुलिस के अनुसार टाउन थाना के एएसआई सोहनलाल सांखला के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए टीम टिब्बी रोड स्थित एसआरएम स्कूल के नजदीक पहुंची तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि टाउन से टिब्बी रोड स्थित भारतमाला पुल के पास चक 11 एचएमएच रोही अमरपुरा थेड़ी में भरत पुत्र पूर्णराम बाबरी निवासी कोहला जो बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है, वह अपने किसी साथी के इन्तजार में खड़ा है। उसके पास अवैध पिस्तौल है जो किसी अपराध करने के लिए जाने की फिराक में है। Hanumangarh News

मुखबिर की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति खड़ा नजर आया जो अचानक पुलिस वाहन को देखकर हड़बड़ा कर भागने लगा। टीम ने उक्त शख्स को काबू कर पूछताछ की तो उसकी पहचान भरत (22) पुत्र पूर्णराम बाबरी निवासी वार्ड चार, गांव कोहला के रूप में हुई। तलाशी के दौरान भरत के पहनी पेंट की जेब में अवैध देशी पिस्तौल (कट्टा) मिला। पूछताछ में भरत ने बताया कि वह पिस्तौल लेकर किसी अपराध घटित करने के लिए जाने के लिए अपने साथियों के इन्तजार में खड़ा था। पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल बरामद कर भरत को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई सत्यनारायण के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई सोहनलाल सांखला, कांस्टेबल केदार मल, महेन्द्र कुमार व रोहिताश शामिल रहे। Hanumangarh News