चालक ने अचानक लगाए ब्रेक, अनियंत्रित होकर कार में घुसी बाइक

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

बाइक सवार दो दोस्त गम्भीर घायल, हायर सेंटर रेफर

हनुमानगढ़। बाइक के आगे चल रही कार के चालक ने अचानक अपने वाहन के ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे आ रही बाइक अनियंत्रित होकर कार में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दो दोस्त चोटें लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार प्रमोद मूंदड़ा (31) पुत्र भंवर लाल मूंदड़ा निवासी जैतपुर पीएस महाजन जिला बीकानेर हाल रामसिंह कॉलोनी, पंजाबी मोहल्ला, हनुमानगढ़ टाउन ने रिपोर्ट पेश की कि तीन अक्टूबर को उसके चाचा का लड़का प्रधुम पुत्र सोहनलाल महेश्वरी व उसका दोस्त प्रदीप पुत्र गुलाबसिंह जाट पल्लू से वापस हनुमानगढ़ बाइक नम्बर आरजे 31 एसटी 7925 लौट रहे थे। जब वे अपराह्न करीब 3.40 बजे पूरबसर के नजदीक स्थित ओम बन्ना मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से एक कार चालक अपनी कार को तेज रफ्तार व लापरवाही से भगाकर लाया व बाइक को ओवरटेक करते हुए बाइक के आगे कार कर अचानक से ब्रेक मार दिए।

इससे बाइक का नियंत्रण खो गया व कार में बाइक घुस गई। इससे प्रधुम जो बाइक चला रहा था व उसके दोस्त प्रदीप के काफी चोटें आईं व बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक तुरंत मौके से अपनी कार को भगाकर ले गया। ओम बना मंदिर के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने प्रधुम और प्रदीप को बेहोशी की हालत में पल्लू हॉस्पिटल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल अवस्था को देखते हुए दोनों को हायर सेंटर हनुमानगढ़ रेफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश एएसआई राजकुमार के सुपुर्द की। Hanumangarh News