ICC Men’s Player of the Month nominees: अभिषेक शर्मा-कुलदीप यादव ‘आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए हुए नामित

ICC News

ICC Men’s Player of the Month nominees: नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव आईसीसी ‘पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामित हुए हैं। इसमें सितंबर माह में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट भी शामिल हैं। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान शानदार फॉर्म दिखाई। ICC News

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 7 टी20 मुकाबलों में 314 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक ने तीन अर्द्धशतक भी ठोकें। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। शानदार प्रदर्शन के बलबूते ही उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। अभिषेक 931 अंकों के साथ पुरुषों के टी20 इतिहास में अब तक की सर्वोच्च बल्लेबाजी रेटिंग भी हासिल कर चुके हैं।

वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में 6.27 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट हासिल किए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इस दौरान उनके बल्ले से 32 चौके और 19 छक्के देखने को मिले। कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के विरुद्ध 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 3 बार हराया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा। जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट पूरे सितंबर में शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने नौ टी20 मुकाबलों में 55.22 की औसत के साथ 497 रन जुटाए। ICC News