सड़कों पर बिछी पाइपें बन रही ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण
- सरहिंद रोड से फैक्ट्री एरिया तक की सड़क दलदल में हुई तब्दील
पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। Patiala News: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने जहाँ मौसम में ठंडक ला दी है, वहीं पट्यालवियों व किसानों के लिए यह बारिश मुसीबत बनी हुई है। वहीं शहर की सड़कों पर नहरी पानी के लिए बिछाई जा रही पाइपों के कारण दोहरी समस्या उत्पन्न हो गई है। जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है और लोगों को अपने घरों व कार्यस्थलों तक पहुंचने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है।
शहर का निरीक्षण करने पर फव्वारा चौक से लेकर लीला भवन चौक तक जाने वाली दोनों सड़कों पर पाइप डालने का कार्य चलने के कारण वाहनों की लम्बी कतारें देखी गईं। इसके अलावा फव्वारा चौक से मोदी कॉलेज चौक तक सड़कें खुदी हुई हैं और ऊपर से बरसात ने इन्हें दलदल में बदल दिया है, वहीं दु:ख निवारण साहिब रोड पर भी यही स्थिति बनी हुई है। वहीं, पुरानी प्रिंटिंग प्रेस से फैक्ट्री एरिया को जाने वाली सड़क पर लाल मिट्टी डालकर गड्ढे भरे गए थे, लेकिन बारिश के कारण पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। Patiala News
इस मार्ग पर सफर करने वाले राजेश अग्रवाल, हाकम सिंह, भगवंत सिंह और दरबारा सिंह ने बताया कि वे बड़ी मुश्किल से अपनी यात्रा पूरी कर पाते हैं। वहीं लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि शहर की खुदी सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, क्योंकि इन खराब सड़कों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में जिÞला प्रशासन के खिलाफ भारी रोष पाया जा रहा है।
बेमौसमी बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
किसानों की धान की फसल पूरी तरह पक चुकी है, लेकिन बेमौसमी बारिश ने उन्हें चिंता में डाल दिया है। मंडियों में बैठे किसान गुरबख्श सिंह (गांव लचकानी) ने बताया कि वह पिछले तीन-चार दिनों से मंडी में अपनी फसल की रखवाली कर रहे हैं और ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि अब और बारिश न हो। Patiala News
यह भी पढ़ें:– राजकीय महाविद्यालय छछरौली में महर्षि वाल्मिकी जयंती मनाई गई