डेयरी यूनिट से 225 किलो मिलावटी पनीर जब्त

Patiala News
Patiala News: स्वास्थ्य विभाग की टीम व जब्त किया गया पनीर।

त्यौहारों के सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

  • नाभा व राजपुरा में भी की गई चैकिंग, 11 सैंपल लिए
  • आम दिनों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहते हैं नदारद

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: दीपावली के त्यौहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। विभागीय कार्रवाई के दौरान एक डेयरी यूनिट से 225 किलोग्राम संदिग्ध मिलावटी पनीर बरामद किया गया है। आम दिनों में जहाँ स्वास्थ्य अधिकारी दफ्तरों से बाहर कम ही निकलते हैं, वहीं त्योहारों के मौसम में विभाग ने विशेष मुहिम शुरू की है। जानकारी के अनुसार, त्योहारों के सीजन को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में जिले भर में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण और सैंपलिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे फूड सेफ्टी टीम ने जिला पटियाला के गांव चुतहीरा स्थित एक डेयरी यूनिट पर छापा मारा। Patiala News

डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि टीम में फूड सेफ्टी अधिकारी जसविन्द्र सिंह व गौरव कुमार शामिल थे। इस दौरान पनीर, दही और स्किम्ड मिल्क पाउडर के तीन सैंपल लिए गए और मौके पर ही 225 किलोग्राम संदिग्ध मिलावटी पनीर जब्त किया गया। सभी सैंपल राज्य फूड लैब, खरड़ भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फूड सेफ्टी टीम ने नाभा और राजपुरा में भी मिठाई की दुकानों, डेयरियों और करियाणा की दुकानों का निरीक्षण किया था। नाभा से खोए आधारित मिठाइयों और मसालों के 7 सैंपल तथा राजपुरा से 4 सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अब तक जिले में 69 खाद्य सैंपल लिए जा चुके हैं: डॉ. गुरप्रीत कौर

डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि त्योहारों के दौरान साफ-सुथरा भोजन और मिलावटमुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब तक जिलेभर से 69 खाद्य सैंपल लिए गए हैं। त्योहारों के समय मांग बढ़ने के कारण विभाग सख्त निगरानी रखेगा और किसी भी व्यक्ति, व्यापारी या दुकानदार को नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले भर में पूरी चौकसी से काम कर रही हैं। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Rain: लगातार हो रही बारिश पट्यालवियों के लिए बनी परेशानी का ‘सबब’