
सीकर सच कहूँ/संदीप सिंहमार। फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही एक मालगाड़ी मंगलवार रात बड़े हादसे का शिकार हो गई। लगभग 36 से अधिक मालवाहक डिब्बे पटरी से उतरकर एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया। हादसा रात लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर न्यू रेलवे स्टेशन यार्ड के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के कई डिब्बे अचानक तेज आवाज के साथ पटरी छोड़कर इधर-उधर फैल गए। टकराव की वजह से डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे यार्ड क्षेत्र में भारी मलबा फैल गया। यह मालगाड़ी विभिन्न औद्योगिक सामान लेकर जा रही थी।
राहत एवं बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने के साथ-साथ ट्रैक को सुधारने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। रींगस रेलवे स्टेशन के अधीक्षक बाबूलाल बाजिया के मुताबिक, हमारी टीम पूरी क्षमता से काम कर रही है। ट्रैक को पूरी तरह से चालू करने में कम से कम 10 से 12 घंटे का समय लगेगा।”
ट्रेन सेवाओं पर असर
इस घटना के बाद इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। यात्री ट्रेनों के अलावा मालगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। नुकसान का अनुमान और जांच
रेलवे अधिकारियों द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या ट्रैक पर किसी समस्या के चलते यह दुर्घटना हुई। मामले की विस्तृत जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। घटनास्थल पर भारी मशीनरी लगाकर डिब्बों को हटाने की कोशिश की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनज़र आमजन को स्टेशन यार्ड की ओर जाने से रोक दिया गया है।