पंजाब में स्वास्थ्य व शिक्षा क्रांति के बाद अब आएगी बिजली क्रांति: डॉ. सिंह

Patiala News
Patiala News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह पटियाला में बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए, साथ में मेयर कुंदन गोगिया, जिला प्रधान तेजिन्द्र मेहता व जसबीर गांधी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पटियाला में 245 करोड़ की बिजली परियोजनाओं का किया शुभारंभ

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: जिला पटियाला में बिजली के बुनियादी ढांचे के निर्माण, विस्तार और नवीनीकरण की 245 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और बिजली मंत्री संजेव अरोड़ा के नेतृत्व में किया। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है, ताकि हर घर, खेत और उद्योग को निर्बाध और उच्च गुणवत्ता वाली बिजली उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि जैसे पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वास्थ्य क्रांति लाकर लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी हैं, उसी तरह अब बिजली क्षेत्र में ‘बिजली क्रांति’ को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली के बिना न घर चलता है, न खेती, न उद्योग। समाज और अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए बिजली सबसे जरूरी साधन है। Patiala News

उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के तहत जिले में बिजली के ढांचे को पूरी तरह अपग्रेड किया जाएगा, पुरानी व जर्जर तारों की मरम्मत, नई लाइनों की स्थापना और उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे न केवल बिजली कटौती समाप्त होगी, बल्कि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से भी राहत मिलेगी।

डॉ. सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार जनता की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सस्ती और भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि बिजली ढांचे की मजबूती से न केवल वर्तमान की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि आने वाले दशकों के लिए भी मजबूत आधार तैयार होगा। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और लोगों की जीवन गुणवत्ता बेहतर बनेगी। इस मौके मेयर कुंदन गोगिया, जिला प्रधान तेजिन्द्र मेहता, जसबीर गांधी तथा बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– पिस्तौल सहित तीन अपराधी गिरफ्तार, ड्रोन बरामद