कैबिनेट मंत्री सौंद ने खन्ना में 39.40 करोड़ की लागत से बिजली ढांचे के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

Ludhiana News
Ludhiana News: नए 11 के.वी. फीडर से खन्ना शहर की बिजली आपूर्ति होगी और बेहतर: सौंद

नए 11 के.वी. फीडर से खन्ना शहर की बिजली आपूर्ति होगी और बेहतर: सौंद

  • 3.3 करोड़ रुपये की लागत से नया ट्रांसफार्मर लगाया

लुधियाना/खन्ना (सच कहूँ/सुरेन्द्र कुमार शर्मा)। Ludhiana News: पंजाब के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, श्रम, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने बुधवार को स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, खन्ना के सब-स्टेशन में ‘रोशन पंजाब, अब पावर कट से मुक्ति’ कार्यक्रम के तहत बिजली के बुनियादी ढांचे के निर्माण, विस्तार और नवीनीकरण के 39.40 करोड़ रुपये के कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि लगभग 39 करोड़ रुपये की लागत से पूरे खन्ना मंडल (उप-मंडल सिटी-1, सिटी-2, देहाती खन्ना, चावा, भड़ी और जरग) में नई एल.टी. व एच.टी. तारें डाली जाएंगी, नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर बदलकर अधिक क्षमता वाले लगाए जाएंगे। Ludhiana News

इससे खन्ना मंडल के सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। मंत्री ने बताया कि 66 के.वी. सब-स्टेशन खन्ना से चल रहे 11 के.वी. सिटी-2 फीडर को विभाजित कर नया 11 के.वी. पीरखाना फीडर लगभग 44.70 लाख रुपये की लागत से शुरू किया गया है, जिससे सिटी-2 फीडर का लोड आधा रह जाएगा। इसके परिणामस्वरूप मुख्य बाजार, चांदला मार्केट, जी.टी.बी. मार्केट, सुभाष बाजार, माता रानी मोहल्ला, पीरखाना रोड, नई व पुरानी बैंक कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले 66 के.वी. सब-स्टेशन खन्ना में 20 एम.वी.ए. के ट्रांसफार्मर को बदलकर 31.5 एम.वी.ए. का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिस पर लगभग 3.3 करोड़ रुपये की लागत आई है।

इसके अतिरिक्त, 66 के.वी. सब-स्टेशन खन्ना से चल रहे 11 के.वी. नंदी कॉलोनी फीडर को विभाजित कर नया फीडर लगभग 46 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है, जिसका 95% काम पूरा हो चुका है। यह फीडर 25 अक्तूबर तक पूरी तरह चालू हो जाएगा, जिससे प्रोफेसर कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, केहर सिंह कॉलोनी, जगत कॉलोनी, राहोण गांव और ललहेड़ी रोड एरिया की बिजली आपूर्ति सुधरेगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध पंजाबी गायक राजवीर सिंह जवंदा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– महिला एवं बाल विकास द्वारा एनीमिया और मोटापा पर जागरूकता सत्र