Belgorod drone attack: बेलगोरोड में यूक्रेनी हमला, तीन की मौत, अनेक लोग घायल

Russia Belgorod news
Belgorod drone attack: बेलगोरोड में यूक्रेनी हमला, तीन की मौत, अनेक लोग घायल

Belgorod drone attack: मॉस्को। रूस के सीमावर्ती प्रांत बेलगोरोड में यूक्रेनी सेना द्वारा किए गए ड्रोन और तोपखाने के हमलों में कम से कम तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि की। गवर्नर ने बताया कि शेबेकिंस्की जिले के मास्लोवा प्रिस्तान गांव में गोलाबारी की गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हुआ। इस हमले में एक सामाजिक भवन को भी नुकसान पहुंचा है। Russia Belgorod news

ग्लैडकोव के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान यूक्रेनी बलों ने बेलगोरोड क्षेत्र के कई इलाकों को निशाना बनाया। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की सीमा से सटे इन क्षेत्रों पर 110 से अधिक ड्रोन हमले किए गए और 20 से ज्यादा बार गोलाबारी की गई।

उन्होंने बताया कि ग्रेवोरोन जिले में रिहायशी क्षेत्रों पर 16 ड्रोन गिराए गए और नौ बार गोले दागे गए। वहीं, मोशचेनॉय गांव में एक ट्रक पर हुए ड्रोन हमले में छह लोग घायल हुए, जिनमें एक चार वर्ष की बच्ची भी शामिल है। बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच में उसकी स्थिति सामान्य बताई गई।

गवर्नर ने कहा कि घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक व्यक्ति का उपचार घर पर जारी है। इसके अतिरिक्त, एक अन्य नागरिक वाहन पर हुए हमले में भी घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। ग्लैडकोव ने यह भी जानकारी दी कि क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी यूक्रेनी ड्रोन और मिसाइल हमले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कई स्थानों पर संपत्ति को नुकसान हुआ और कुछ लोग घायल हुए हैं। Russia Belgorod news