कैथल सच कहूँ /कुलदीप नैन | शहर के अधिकतर पार्को की हालत इस समय खस्ता हो चुकी है | या यूँ कहे कि शहर के पार्क इस समय बदहाली की कगार पर है क्योकि पार्को के रख-रखाव की अनदेखी से यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को कई बार हाउस की बैठक में पार्षदों द्वारा भी उठाया जा चुका है। पार्क इस कदर बदहाल है कि पार्क की बेंचें तक टूटी हुईं हैं और पार्को में शौचालयो की भी साफ-सफाई नहीं है। लेकिन जल्द ही अब नगर परिषद द्वारा इन पार्को की सुध ली जाएगी | शहर के इन पार्कों में नपा की ओर से झूले व ओपन जिम लगाई जाएंगी। पार्कों को व्यवस्थित करने के लिए और मरम्मत करने के लिए जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। पार्कों के रख-रखाव को लेकर चौकीदार की भी व्यवस्था होगी।
बता दें कि शहर के प्रमुख पार्क जिनमे चिल्ड्रन पार्क, जवाहर लाल नेहरू पार्क, उधम सिंह पार्क, सेक्टर 19 पार्क सहित 40 के करीब पार्क है जो नगर परिषद के अधीन आते हैं। शहर का प्रमुख जवाहर पार्क, जहां पर लोग सुबह-शाम सैर करने आते हैं, वहां जगह-जगह घास उगी हुई है जिस कारण रास्तों का भी ढंग से पता नहीं लगता| इसके अलावा चारों तरफ गंदगी फैली हुई है | स्थानीय निवासियों ने इन अव्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग की है। इसके अलावा शहर के उद्धम सिंह पार्क जिसका शिलान्यास वर्ष 2012 में हुआ था और 2013 में अनावरण किया गया था, कि हालत भी ठीक नहीं है | शुरुआत में पार्क में बेहतर लाइटिंग सिस्टम, सैर के लिए ट्रैक, फव्वारे, बेंच, झूले और सुंदर ग्रासी लॉन बनाए गए थे, लेकिन रखरखाव के अभाव में अब यह पार्क अब खस्ताहाल हो चुका है। बिजली के नंगे पड़े तारो से यहां आने वाले लोगों में हादसे का डर बना रहता है।
जवाहर पार्क में बननी है ई-लाइब्रेरी
जवाहर पार्क में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से ई-लाइब्रेरी के लिए मंजूरी मिल चुकी है। इस ई-लाइब्रेरी का कार्य नगर परिषद की तरफ से होना है | नपा अधिकारियो की ओर से इस पर जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई गयी है | अब इस पर कब तक कार्य शुरू होगा ये देखने वाली बात है | पार्क में ई-लाइब्रेरी के बनने से युवाओं एक सुखद माहौल में पढाई करने का अवसर मिलेगा और वे अच्छे ढंग से परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे |
डीसी ने जून में दिए थे पार्को में सुधार के आदेश
उपायुक्त प्रीति ने इसी साल जून में नगर निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे शहर के सभी पार्कों की स्थिति में सुधार लाएं और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। कई पार्कों में बेंच, हाईमास्ट लाइटें, साफ-सफाई व ओपन जिम उपकरणों की स्थिति खराब है, जिनका रखरखाव तुरंत किया जाना चाहिए।डीसी ने अधिकारियो को पार्कों में बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, लाइटिंग और कूड़ेदान जैसी बुनियादी सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा था लेकिन अभी तक पार्को की स्थिति ज्यो की त्यों बनी हुई है |
जल्द लगाया जायेगा टेंडर : सुरभि गर्ग
शहर के सभी पार्को की स्थिति सुधारने के लिए नगर परिषद प्रयासरत है | पार्कों में मरम्मत के कार्य को लेकर जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। शहर के सेक्टर 19 स्थित पार्क में ओपन जिम व झूले लगाए जाएंगे। इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है | इसके साथ ही सभी पार्कों में नियमित रूप से सफाई के निर्देश जारी किए गए हैं। अन्य जो भी कमिया है वे जल्द ही दूर की जाएगी |
सुरभि गर्ग, चेयरपर्सन, नगर परिषद कैथल