कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mission Shakti: गुरुवार को राज्य महिला आयोग उत्तर-प्रदेश की सदस्या डॉ. हिमानी अग्रवाल कैराना पहुंची। जहां पर उन्होंने कोतवाली प्रांगण में स्थित मिशन शक्ति केंद्र का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी इंस्पेक्टर पिंकी गोस्वामी से यहां तैनात स्टाफ एवं उपलब्ध संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। राज्य महिला आयोग की सदस्या ने केंद्र पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए। Kairana News
उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र द्वारा निस्तारित शिकायतों की भी समीक्षा की। राज्य महिला आयोग की सदस्या ने केंद्र पर उपस्थित दस्तावेजों के बेहतर रख-रखाव एवं यहां पहुंचने वाले फरियादियों से मधुर व्यवहार किये जाने को कहा। डॉ. हिमानी अग्रवाल तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जनसुनवाई के लिए कैराना पहुंची थी। इस अवसर पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्यामसिंह, एंटी रोमियो प्रभारी एसआई शिल्पी चौधरी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– महिला पर तेजधार हथियार से हमला, केस दर्ज















