नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम और कुख्यात गैंगस्टर अफताब उर्फ आती के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई नीरज बवाना और हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े अपराधियों पर शिकंजा कसने की कड़ी में की गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अफताब बवाना-रोहिणी रोड के आसपास आने वाला है। सूचना के आधार पर टीम ने इलाके में जाल बिछाया। देर शाम जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, उसने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अफताब ने करीब चार राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।
मौके से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल अफताब को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि अफताब के खिलाफ हत्या के प्रयास, वसूली, डकैती और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और हाल ही में उसने बवाना गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम शुरू किया था।
अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों में डर पैदा करने और इलाके में बढ़ते गैंगवार को रोकने के उद्देश्य से की गई। इसी बीच, आज सुबह की कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी इलाके में मेरठ हत्याकांड के मुख्य आरोपी हमजा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। हमजा पर अपने दोस्त आदिल की हत्या कर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का आरोप है। मेरठ पुलिस की मदद से चलाए गए इस आॅपरेशन में भी आरोपी के पैर में गोली लगी थी। दोनों घटनाओं के बाद फॉरेंसिक टीमें मौके की जांच में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि यह लगातार दूसरी मुठभेड़ 24 घंटों के भीतर हुई है।