Cycling Campaign: साइकिल पर न्यायालय परिसर पहुंचे न्यायिक अधिकारी! जानें क्यों?

Hanumangarh News
Cycling Campaign: साइकिल पर न्यायालय परिसर पहुंचे न्यायिक अधिकारी! जानें क्यों?

साइकिलिंग की मुहिम को बढ़ावा देना मकसद

Cycling Campaign: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ साइकिलिंग क्लब के गठन के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में साइकिलिंग की मुहिम को बढ़ावा देने के मकसद से शुक्रवार को न्यायिक अधिकारी साइकिल पर जिला न्यायालय परिसर पहुंचे। अनुसूचित जाति व जनजाति न्यायालय विशिष्ट न्यायाधीश डॉ. सरिता स्वामी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक दीपक पाराशर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनीता बेड़ा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविप्रकाश बाकोलिया व ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी अविनाश चांगल का साइकिल पर जिला न्यायालय परिसर पहुंचने पर अधिवक्ताओं की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। Hanumangarh News

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक दीपक पाराशर ने पर्यावरण को बचाने व आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए हनुमानगढ़ साइकिलिंग क्लब के सदस्य अधिवक्ताओं व अन्य नागरिकों की ओर से शुरू की गई इस मुहिम की सराहना की। साथ ही अपील की कि यदि संभव हो तो प्रतिदिन अन्यथा सप्ताह में एक दिन साइकिल पर घर से कार्यस्थल जाएं। इससे पर्यावरण का भी संतुलन बना रहेगा और स्वस्थ भी रहेंगे। देश के लिए ईंधन की भी बचत होगी। अभियोजन अधिकारी पुष्पेन्द्र शेखावत ने बताया कि हनुमानगढ़ साइकिलिंग क्लब से अब तक करीब 1200 सदस्य जुड़ चुके हैं।

साइकिलिंग के प्रति नागरिकों का रूझान बढ़ा

कई नागरिक अपने घर से कार्यस्थल पर साइकिल पर आने-जाने लगे हैं। साइकिलिंग के प्रति नागरिकों का रूझान बढ़ा है। साइकिल चलाने से आलस भरी जिन्दगी स्वत: खत्म हो जाती है। उन्होंने बताया कि क्लब 12 अक्टूबर को छह वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस दिन क्लब के सदस्य टाउन के सेंट्रल पार्क से जंक्शन स्थित जिला एवं सेशन न्यायाधीश के आवास तक दस किलोमीटर का सफर तय कर साइकिल के जरिए पहुंचेंगे। यहां से न्यायिक व प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों सहित अधिवक्ता, खिलाड़ी व अन्य नागरिक पुन: साइकिल के जरिए टाउन के सेंट्रल पार्क पहुंचेंगे। सेंट्रल पार्क में बीस मिनट का जुम्बा एक्सरसाइज कार्यक्रम होगा।

इसके बाद योगा का कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष जोधासिंह, अलंकार सिंह, सतपाल लिम्बा, चन्द्रकैलाश स्वामी, भगवान दास रोहिल्ला, उग्रसेन नैण, गुरपाल सिंह, अल्ताफ मोहम्मद, राजीव शर्मा, हेमलता खिच्ची, गुरदेव सिंह, हेमराज वधवा, नरेन्द्र सारस्वत, राजेश भाकर, शालू रानी, रंजना सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। Hanumangarh News