विद्यालय प्रांगण में टीमों के खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
69th State Level Softball Competition: हनुमानगढ़। 69वीं राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता गांव मक्कासर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 29 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में छात्र और छात्रा वर्ग में हनुमानगढ़ की टीम विजेता रही। विजेता टीमों के खिलाड़ियों का शुक्रवार को गांव मक्कासर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वागत किया गया। इस दौरान स्टाफ की ओर से विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। Hanumangarh News
उप प्रधानाचार्य शिमलेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन व हनुमानगढ़ टीम के विजयी रहने का श्रेय शारीरिक शिक्षक चम्पा रानी को जाता है। विद्यालय के अन्य स्टाफ का भी काफी सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि इसी दौरान 17 और 19 वर्षीय प्रतियोगिता हुई। 17 वर्षीय आयु वर्ग की प्रतियोगिता में भी हनुमानगढ़ को विजेता का खिताब मिला जबकि 19 वर्षीय में हनुमानगढ़ ने तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।
शारीरिक शिक्षक चम्पा रानी ने बताया कि उन्होंने विद्यालय में अगस्त 2021 में जॉइन किया था। तभी से सॉफ्टबॉल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय की छह छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वे तृतीय स्थान पर रहीं। 2022 से हनुमानगढ़ की टीमें विजेता रहने लगीं। हर साल 16 से 17 बालिकाएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं और लगभग हर खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतती हैं। छह बालिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस साल राज्य स्तर पर उनके ही विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर प्रथम रही। उम्मीद है कि विद्यालय की खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन करेंगी। Hanumangarh News