करीब 50 लाख रुपए है जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत
Drug Smugglers Arrested: हनुमानगढ़। जिला पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जंक्शन थाना पुलिस ने करीब सौ ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी वाहन स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीबन 50 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थांे, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। Hanumangarh News
इसी क्रम में विशेष अभियान ‘ईच वन केच वन’ के तहत कार्रवाई के लिए जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम ने डीएसटी की आसूचना पर स्कॉर्पियो गाड़ी सवार घनश्याम (32) पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड पांच, गांव नौरंगदेसर, रमेश उर्फ धोलू (28) पुत्र भूपराम जाट, राकेश कुमार उर्फ राकू (26) पुत्र भागीरथ जाट व सुभाष (25) पुत्र भूपराम जाट तीनों निवासी वार्ड आठ, मटोरियांवाली ढाणी को 99.34 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की।
चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान टाउन पुलिस थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़, हैड कांस्टेबल चन्द्रभान, कांस्टेबल विनोद कुमार, योगेन्द्र कुमार, चन्द्रविजय, सन्दीप कुमार व आनन्द कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News














