राहगीर की तत्परता से बची युवक की जान, कॉल आने के 5 मिनट में पहुंच गई डॉयल 112

Ratia News
Ratia News: राहगिर की तत्परता से बची युवक की जान

फतेहाबाद पुलिस ने फिर रचा इंसानियत का एक नया अध्याय

  • फतेहाबाद: डूबते युवक को मौत के मुंह से खींच लाए पुलिस के जांबाज

रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी)। Ratia News: पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में फतेहाबाद पुलिस ना केवल अपराधियों की धरपकड़ में सख्ती से जुटी है, बल्कि मानवता और जनसेवा की दिशा में भी एक प्रेरणास्रोत बनकर उभर रही है। जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध और संकट की घड़ी में ‘तत्पर सहायता’ ही आज की पुलिसिंग की असली पहचान बन चुकी है। Ratia News

इसी कड़ी में रतिया में एक द्रवित कर देने वाली, परंतु प्रेरणादायक घटना सामने आई, जिसने मानवता को फिर जीवंत कर दिया। फतेहाबाद रोड पर बड़ी नहर के पास एक वेगनार कार पीछे करते समय असंतुलित होकर सीधे नहर में जा गिरी। कार में सवार चालक बब्बू सिंह पुत्र प्यार सिंह, निवासी वार्ड नं. 15, रतिया, कुछ ही पलों में नहर के तेज बहाव में डूबने लगा। घटना के चश्मदीद राहगीर ने तत्परता दिखाते हुए 112 नंबर पर कॉल की और मानो समय ने उड़ान भर ली—ईआरबी-220 मात्र 5 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए रतिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक रणजीत सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे और बिना एक पल गंवाए साहसिक रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया।

तेज बहाव, डूबता युवक और चारों ओर अफरा-तफरी पर पुलिस का जÞज्बा डिगा नहीं। थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना रस्सी की सहायता से कार की खिड़की तोड़ी और डूब रहे युवक को मौत के मुंह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति के दिल को छू गया और पुलिस टीम की बहादुरी देख हर किसी की आँखें गर्व से नम हो गईं। Ratia News

इस अद्भुत और समय पर की गई कार्यवाही की स्थानीय नागरिकों में जमकर सराहना हो रही है। लोग थाना प्रभारी रणजीत सिंह और उनकी टीम को “वास्तविक हीरो” बता रहे हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में फतेहाबाद पुलिस द्वारा किए गए इस प्रशंसनीय मानवीय कार्य ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि हर आपदा में पुलिस ही वह पहली उम्मीद होती है जो बिना डरे, बिना रुके, लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है। रतिया पुलिस की इस दिलेरी और संवेदनशीलता ने पुलिस विभाग की छवि को जन-जन के दिलों में और भी उज्जवल बना दिया है।

यह भी पढ़ें:– बाइक पर सवार दो युवकों ने शराब ठेके पर की फायरिंग दुकानदारों में भय का बना माहौल