UP Government: गोरखपुर। दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के जरूरतमंद परिवारों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने देवरिया बाईपास स्थित पाम पैराडाइज आवास परिसर में आयोजित समारोह में 160 लाभार्थी परिवारों को नए फ्लैट्स की चाबियां सौंपीं। इन आवासों में 80 फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और 80 निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए आवंटित किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया, जिन पर कुल 118 करोड़ रुपये की लागत आई है। Uttar Pradesh News
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पौधारोपण करते हुए कहा कि दीपावली से पहले यह आवासीय उपहार हजारों लोगों के लिए खुशियों की सौगात है। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। आज इन 160 परिवारों का वह सपना पूरा हुआ है। यह केवल एक मकान नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सभी लाभार्थियों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से हुआ है। इसमें 40 विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता दी गई, जबकि शेष 120 परिवारों का चयन लॉटरी प्रणाली से किया गया। करीब 9,000 आवेदनों में से चयनित ये परिवार अब अपने स्वयं के घर के मालिक बने हैं। Uttar Pradesh News
योगी ने गोरखपुर की इस हाउसिंग स्कीम की लोकेशन की भी सराहना की
मुख्यमंत्री ने बताया कि EWS फ्लैट का आकार 35 वर्ग मीटर है, जिनकी बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपये है, लेकिन सरकार की सब्सिडी योजना के अंतर्गत इन्हें केवल 5.40 लाख रुपये में दिया गया है। वहीं LIG फ्लैट का क्षेत्रफल 41 वर्ग मीटर है और ये लाभार्थियों को 10.80 लाख रुपये में उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ आवास देना नहीं, बल्कि गरीबों को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देना है। “जब शासन ईमानदारी से काम करता है, तो विकास हर घर तक पहुँचता है,” मुख्यमंत्री ने कहा।
योगी ने गोरखपुर की इस हाउसिंग स्कीम की लोकेशन की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि यह इलाका रामगढ़ ताल, चिड़ियाघर और खोराबार क्षेत्र के पास स्थित है और इसमें हाई-राइज़ बिल्डिंग, लिफ्ट, पार्किंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास प्राधिकरणों को चाहिए कि ऐसी परियोजनाओं के रखरखाव के लिए रेजिडेंट समितियों का गठन किया जाए, जिससे लिफ्ट और सामान्य सुविधाओं की नियमित देखभाल हो सके।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में अब तक 4 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त आवास दिए गए हैं, जिनमें से उत्तर प्रदेश में 60 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि “अब प्रदेश में माफियाओं की हवेलियों की जगह गरीबों के लिए घर बन रहे हैं — यही नया उत्तर प्रदेश है।” Uttar Pradesh News