भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी के साईबर क्राइम थाना पुलिस ने आॅनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुसिल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी निवासी आशीष साईबर क्राइम थाना शिकायत दर्ज करवाई थी कि 14 अप्रैल को उनके फेसबुक आईडी पर एक रिक्वेस्ट आई थी। Bhiwani News
रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उनके पास कुछ दिन बाद फेसबुक के मैसेंजर पर मैसेज आए तथा मैसेज करने वाले ने अपना नाम हर्षिता बतलाया था। जिन्होंने शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम लिंक भेजा, जिसमें आरोपिता द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन सीएस मार्केट में रुपए लगवाती है तथा आरोपिता के कहने पर शिकायतकर्ता ने 7 मई से 2 जून तक अलग-अलग तारीखों पर कुल 30 लाख रुपए अलग-अलग खातों में डलवाए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
इस मामले में सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान पंजाब के मोहाली निवासी बक्शीस सिंह व राजस्थान के सीकर निवासी अमरचंद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन ठगे गए 16 हजार रुपये पीड़िता को वापिस कराए