Saras Dairy: सरस की नई मिठाई श्रृंखला का शुभारंभ

Jaipur News
Jaipur News: सरस की नई मिठाई श्रृंखला का शुभारंभ

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Saras Jaipur Dairy: जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) द्वारा उपभोक्ताओं को शुद्ध, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता की मिठाइयाँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरस की नई मिठाई श्रृंखला का शुभारंभ किया गया है। यह शुभारंभ जे.एल. मार्ग स्थित सरस पार्लर पर आयोजित समारोह में प्रशासक और, प्रबंध निर्देशक श्रुति भारद्वाज, जयपुर डेयरी के चेयरमैन ओम प्रकाश पूनिया तथा प्रबंध संचालक मनीष फौजदार द्वारा किया गया। Jaipur News

एमडी श्रृति भारद्धाज ने बताया कि जयपुर डेयरी की “सरस ब्रांडेड मिठाइयाँ उपभोक्ताओं के बीच लंबे समय से शुद्धता और विश्वास का प्रतीक रही हैं। नई श्रृंखला में स्वाद, गुणवत्ता और आधुनिक पैकिंग का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके। जयपुर डेयरी ने दिवाली के अवसर पर सरस उपभोक्ताओं के लिए ₹250 से लेकर ₹1100 तक पांच प्रकार के उपहार देने के लिए पैक लॉन्च किए हैं जो अलग-अलग साइज में उपलब्ध होंगे।

“जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने बताया कि सभी प्रोडक्ट डेरी के बूथ के अलावा विशेष रूप से बनाए गए सौ के करीब मिठाई केन्द्रों पर उपलब्ध होंगे साथ ही थोक में मिठाई प्राप्त करने के लिए जयपुर डेयरी के विपणन विभाग से संपर्क किया जा सकता है। जयपुर डेयरी का यह प्रयास उपभोक्ताओं तक 100% शुद्ध, सुरक्षित और भरोसेमंद सरस उत्पाद पहुँचाने के अपने संकल्प को और सशक्त बनाता है। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– अनिल विज के दरबार में तारीख पर तारीख नहीं, न्याय मिलता है