US Blast: अमेरिका में सैन्य विस्फोटक प्लांट में भयंकर ब्लास्ट, कईयों के मारे जाने की आशंका

US Blast News
US Blast: अमेरिका में सैन्य विस्फोटक प्लांट में भयंकर ब्लास्ट, कईयों के मारे जाने की आशंका

Us Military Plant Massive Blast:नैशविल। अमेरिका के टेनेसी राज्य में स्थित एक सैन्य विस्फोटक निर्माण संयंत्र में शुक्रवार को भीषण धमाका होने से भारी जनहानि की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। US Blast News

हम्फ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:45 बजे घटी। उन्होंने इसे “अब तक देखी गई सबसे भयावह और विनाशकारी घटनाओं में से एक” बताया। शेरिफ के अनुसार, विस्फोट का मलबा लगभग आधा वर्ग मील के क्षेत्र में फैल गया है और राहत-बचाव कार्य जारी है।

घटनास्थल पर दमकलकर्मी और आपातकालीन सेवाओं की कई टीमें तैनात की गई हैं। फिलहाल सुरक्षा कारणों से अधिकारी उस क्षेत्र में प्रवेश करने से बच रहे हैं, क्योंकि दोबारा विस्फोट होने की आशंका बनी हुई है। हिकमैन काउंटी के मेयर जिम बेट्स ने बताया कि कम से कम 13 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

वहीं, जांच एजेंसियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अल्कोहल, तंबाकू, फायरआर्म और विस्फोटक ब्यूरो, होमलैंड सुरक्षा विभाग तथा टेनेसी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन संयुक्त रूप से इस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। फिलहाल विस्फोट के पीछे की वास्तविक वजह का खुलासा नहीं हो सका है। US Blast News