Alwar Spy Case: अलवर में खुफिया विभाग की बड़ी कार्रवाई, आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार

two real brothers arrested with 40-kg poppy recovered

Alwar Spy Case: जयपुर। राजस्थान खुफिया विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलवर जिले से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोविंदगढ़ निवासी मंगत सिंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है। Alwar News

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत की गई, जिसके तहत राज्य के संवेदनशील और सामरिक इलाकों की निगरानी बढ़ा दी गई थी। एनसीआर से सटे होने के कारण अलवर को रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। छावनी क्षेत्र में निगरानी के दौरान खुफिया अधिकारियों को मंगत सिंह की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत हुईं।

जांच में खुलासा हुआ कि वह बीते दो वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि उसे ईशा शर्मा नामक महिला ने ऑनलाइन जाल में फंसाया था, जिसने आर्थिक लाभ के बदले गोपनीय सूचनाएँ साझा करने का प्रस्ताव दिया था। Alwar News

आरोपी ने कई रणनीतिक स्थलों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियाँ साझा कीं

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने अलवर छावनी क्षेत्र सहित कई रणनीतिक स्थलों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियाँ सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कीं। तकनीकी जांच और पूछताछ के बाद उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई। इसके बाद जयपुर स्थित विशेष पुलिस थाने में विधिवत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में राजस्थान में आईएसआई से जुड़े जासूसी नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सप्ताह जैसलमेर जिले से महेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था, जो रक्षा अनुसंधान संस्थान (डीआरडीओ) के गेस्ट हाउस में कार्यरत था और पाकिस्तानी एजेंट से संपर्क में था।

इसके अतिरिक्त, बसनपीर जूनी निवासी हनीफ खान को भी कुछ दिन पूर्व गुप्त सूचनाएँ साझा करने के आरोप में सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। खुफिया विभाग ने बताया कि राज्यभर में जासूसी से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी विदेशी खतरनाक नेटवर्क को जड़ से समाप्त किया जा सके। Alwar News