Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में आसमान छूता उछाल, चांदी पहुंची रिकॉर्ड स्तर पर

Gold-Silver Price Today

Silver Price Today: नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह भी कीमती धातुओं की चमक बरकरार रही। विशेष रूप से चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई, जिसने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। देशभर के थोक बाजारों में चांदी का भाव 1.64 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। वहीं, सोना भी स्थिर मजबूती के साथ आगे बढ़ा और 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल दर्ज किया। Gold-Silver Price Today

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को चांदी की कीमत 4,950 रुपये बढ़कर 1,64,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसके एक दिन पहले इसका भाव 1,59,550 रुपये प्रति किलोग्राम था। सोने के भाव में भी हल्की तेजी देखने को मिली और यह 1,21,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

एक सप्ताह में चांदी के दामों में करीब 15,000 रुपये की छलांग दर्ज की गई

बीते एक सप्ताह में चांदी के दामों में करीब 15,000 रुपये की छलांग दर्ज की गई, जबकि सोना भी लगभग 2,200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। घरेलू वायदा बाजार (MCX) में भी तेजी का रुख बना रहा, जहाँ दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का कॉन्ट्रैक्ट 0.83% की बढ़त के साथ 1,21,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह, दिसंबर में समाप्त होने वाले चांदी के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत भी 374 रुपये चढ़कर 1,46,698 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

वित्तीय संस्थानों के अनुसार, त्योहारी सीजन में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने और वैश्विक स्तर पर सीमित आपूर्ति के चलते सिल्वर ईटीएफ (Exchange Traded Funds) में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एक्सिस म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2025 की पहली छमाही में ही चांदी से जुड़ी निवेश प्रवृत्ति रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। इस अवधि में निवेशकों ने लगभग 95 मिलियन औंस चांदी की खरीदारी की, जिससे कुल वैश्विक ईटीएफ होल्डिंग्स बढ़कर 1.13 बिलियन औंस तक पहुँच गई, जिसका बाजार मूल्य 40 अरब डॉलर से अधिक है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता बनी रहती है तो सोना और चांदी दोनों कीमती धातुएं आने वाले महीनों में निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प बनी रहेंगी। Gold-Silver Price Today