Sangeeta Bijlani: पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स संगीता बिजलानी ने कहा -अब घर में भी सुरक्षित नहीं हूं! जानें क्या है माजरा?

Sangeeta Bijlani Theft News

20 साल पुराने घर में हुई चोरी से डरीं संगीता बिजलानी

Sangeeta Bijlani theft case: मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स संगीता बिजलानी महाराष्ट्र के पुणे जिले के पवाना क्षेत्र में स्थित अपने फार्म हाउस में हुई चोरी की घटना से अब भी गहरे सदमे में हैं। शनिवार को उन्होंने पुणे में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में मीडिया से बात करते हुए अपनी भावनाएँ साझा कीं और पुलिस से मामले की तीव्र जांच की अपील की। संगीता ने कहा कि पिछले बीस वर्षों से उसी घर में रहने के बावजूद इस घटना के बाद उन्हें अपने ही घर में असुरक्षा महसूस हो रही है। उन्होंने पुणे के एसपी संदीप सिंह गिल से भी मुलाकात की ताकि चोरी की जांच में तेजी लाई जा सके। Sangeeta Bijlani Theft News

उनका फार्म हाउस पिछले चार महीनों से खाली था

जानकारी के अनुसार, उनका फार्म हाउस पिछले चार महीनों से खाली था। 18 जुलाई की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब संगीता वहाँ पहुँचीं, तो उन्हें घर में हुई चोरी का पता चला। चोरों ने पीछे के दरवाजे के रास्ते घर में प्रवेश किया और पहली मंजिल से 50,000 रुपये नकद और एक टीवी सेट, जिसकी कीमत लगभग 7,000 रुपये थी, चुरा लिया। इस प्रकार कुल 57,000 रुपये का नुकसान हुआ। घटना की शिकायत लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि शिकायत संगीता के निजी कर्मचारी द्वारा की गई थी। फिलहाल चोरी करने वाले चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है और वे अभी भी फरार हैं।

संगीता ने बताया, “मैं मार्च से अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण फार्म हाउस पर नहीं जा पाई थी। जब मैं और मेरे दो हाउस हेल्प यहाँ पहुंचे, तो मेन गेट टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा कि टीवी, नकदी और कई कीमती घरेलू सामान गायब थे। साथ ही, सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त पाए गए। यह मेरे लिए अत्यंत दुखद और असुरक्षित अनुभव रहा।” अभिनेत्री ने सभी से अपील की कि इस तरह की घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और सुरक्षा के उपाय बढ़ाए जाएँ। Sangeeta Bijlani Theft News