Sonipat: सोनीपत में कांग्रेस नेता के बेटे की कार का भयानक हादसा, 4 मरे

Hoshiarpur News
सांकेतिक फोटो

Sonipat Road Accident: सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार की आधी रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने चार युवाओं की जिंदगी छीन ली। यह भीषण हादसा जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर गोहाना क्षेत्र स्थित रूखी टोल प्लाजा के निकट हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। Sonipat News

घटना में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, परंतु चिकित्सकों ने उपचार के दौरान तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अंकित, लोकेश, दीपांकर और सोमबीर के रूप में हुई है-चारों हरियाणा के रोहतक जिले के गांव घिलौड़ के निवासी थे। मृतक सोमबीर, रोहतक ग्रामीण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलवान रंगा के पुत्र बताए जा रहे हैं।

रात के समय धुंध और कम दृश्यता के कारण हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय धुंध और कम दृश्यता के कारण चालक को आगे सड़क निर्माण में लगा रोड रोलर दिखाई नहीं दिया। कार तेज रफ्तार में थी और सीधे मशीन से टकरा गई। टक्कर के बाद वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे का प्रमुख कारण अत्यधिक रफ्तार और सड़क पर उचित चेतावनी संकेतों की कमी थी। स्थानीय लोगों ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण मांगा है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। Sonipat News