IND vs WI 2nt Test Updates: नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह मेजबान टीम के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते मेहमान वेस्टइंडीज की स्थिति नाजुक हो गई है। तीसरे दिन के पहले सत्र के खेल में वेस्टइंडीज ने 72 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। भारत के पास अब भी 301 रन की विशाल बढ़त बनी हुई है। सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने 29 ओवरों में केवल 77 रन खर्च करते हुए 4 अहम विकेट झटके। फिलहाल खैरी पियरे और एंडरसन फिलिप 19-19 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं। IND vs WI Match
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 518/5 पर अपनी पहली पारी घोषित की थी। टीम के दोनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार शतक जमाए। यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 196 गेंदों पर नाबाद 129 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने 3 विकेट झटके, वहीं रोस्टन चेज को एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत कमजोर रही
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत कमजोर रही। केवल 21 रन के स्कोर पर जॉन कैंपबेल (10) पवेलियन लौट गए। इसके बाद टैगेनारिन चंद्रपॉल ने टीम को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े, लेकिन उनके आउट होते ही टीम एक बार फिर ढह गई। चंद्रपॉल ने 67 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि एलिक एथनाज ने 84 गेंदों में 41 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। शाई होप ने 36 रन जोड़कर कुछ देर तक मोर्चा संभालने की कोशिश की, पर भारत की फिरकी के सामने टिक नहीं सके।
गेंदबाजी में भारत के कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में नजर आए, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। रवींद्र जडेजा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। भारत ने इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को पारी और 140 रन से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब टीम इंडिया की नज़रें 2-0 से क्लीन स्वीप करने पर टिकी हैं। IND vs WI Match