बागपत में तिहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप

Baraut News
Baraut News: बागपत में तिहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप

बड़ौत क्षेत्र के गांगनौली गांव में इमाम की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से पीट पीटकर हुई हत्या

  • डीआईजी मेरठ के साथ बागपत एसपी और कई थानो की फ़ोर्स पहुंची मौके पर
  • यूपी में मस्जिद के अंदर ट्रिपल मर्डर; मौलाना की पत्नी और दो मासूम बेटियों की पीट-पीटकर हत्या

बड़ौत/दोघट (सच कहूँ न्यूज़)। Baraut News: बड़ौत तहसील के दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना घटित हो गयी । गांव में स्थित बड़ी मस्जिद के इमाम की पत्नी व उसके दो बच्चों की पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। इन तीन हत्याओं का पता उस समय लगा। जबकि मस्जिद में प्रतिदिन पढ़ने आने वाले बच्चे पहुंचे। यहां उन्हें जब कोई नहीं मिला तो मस्जिद के उपर बने कमरे में पहुंचे। कमरे में तीनों के शव खून से लथपथ बैड व फर्श पर पड़े देखकर वे शोर मचाते हुए बाहर की ओर भाग गए। उनका शोर सुनकर पड़ोसी वंहा आये और बच्चों से पूछताछ की तब घटना का पता लगा। Baraut News

ट्रिपल मर्डर की सूचना पर आनन-फानन में आस पास के थानो की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में करने लगी तो लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। किसी तरह से एसपी के तीन दिन में हत्यारे का पता लगाकर जेल भेजनें के आश्वासन पर शव उठने दिए गए। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमें गठित कर दी है। घटना के समय मौलाना घर पर नहीं था वह देवबंद में आयोजित अफगानिस्तान के मंत्री के स्वागत समारोह में शामिल होने गया था।सूचना पाकर वह भी गांव में पहुंचा गया।क्षेत्र में दिन दहाड़े ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया।

गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद में मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव निवासी इब्राहिम अपनी पत्नी इसराना, बेटी सोफिया (5) व सुमैया (2) के साथ रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि इब्राहिम करीब दस साल से मस्जिद में इमाम है। करीब छह साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। वह तब से पत्नी व बच्चों के साथ यहीं मस्जिद के उपर बने कमरे में रहता था। उसकी पत्नी दोपहर बाद मस्जिद में आने वाले बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी।शनिवार क़ो करीब दोपहर बाद बच्चे मस्जिद में पढ़ने गए। बच्चों को जब वहां कोई दिखाई नहीं दिया तो वे इमाम की पत्नी इसराना क़ो ढूंढते हुए मस्जिद के ऊपर बने कमरे में पहुंच गए।कमरे में तीनों के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे।

उन्हें देखकर उनके रोंगटे खडे हो गए और वे चिल्लाते हुए बाहर गली में आ गए। उनका शोर सुनकर आस पास के लोग वंहा पहुंचे और ऊपर का होलनाक दृश्य देखकर उनके भी पैरो नीचे जमीन निकल गयी। उस वक्त मौलाना इब्राहिम मस्जिद में मौजूद नहीं थे। वह अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवबंद गए हुए थे। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी तत्काल 112 डायल पर पुलिस और इमाम क़ो दी। Baraut News

सूचना मिलते ही डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि मारन, एसपी सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार, सीओ विजय कुमार, एसएचओ सूर्यदीप के अलावा रमाला, बिनौली, छपरौली, दोघट थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों शवों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी तो वंहा हंगामा हो गया एसपी बागपत द्वारा हत्यारोपियों को तीन दिन के अंदर पकड़ने के आश्वासन पर ही पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गई है।

उच्च अधिकारियों द्वारा घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित कर दी गयी है। मस्जिद परिसर में ट्रिपल मर्डर की खबर से गांगनोली गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव और भय का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव और मस्जिद के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान को लेकर छानबीन कर रही है।

शवो क़ो कब्जे में लेने क़ो लेकर मचा हंगामा, तोड़ी एएसपी की गाड़ी

मौलाना इब्राहिम के आने के बाद पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराने के चली तो भीड़ ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया। पुलिस और भीड़ के बीच खूब नोकझोंक और धक्का मुक्की हुई।इस बीच बेकाबू भीड़ ने एडिशनल एसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस के आला अफसर भीड़ को काबू करने के लिए मौके पर मौजूद हैं। कई थानों की फोर्स गंगनौली के आसपास लगाई गई है।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने संभाली कमान | Baraut News

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। इस बीच उन्होंने भीड़ क़ो काबू करने का प्रयास किया। उनका कहना है कि एसपी बागपत सूरज कुमार राय के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया है। हत्याकांड की जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– दिनभर छावनी बना रहा कैराना सांसद इकरा हसन का आवास