
Gold Smuggler Arrested: कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग 2.33 किलोग्राम सोने के 20 बिस्किट बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 2.82 करोड़ रुपए बताई गई है। बीएसएफ अधिकारियों ने रविवार को इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। BSF News
बीएसएफ के बयान के अनुसार, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32वीं बटालियन के जवानों को गोपनीय स्रोतों से सूचना मिली कि मुस्लिमपारा गांव का एक व्यक्ति बांग्लादेश से सोने की तस्करी करने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही जवानों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध स्थान पर घात लगा दिया।
रविवार सुबह लगभग 6 बजे, जवानों ने आरोपी को बांस के घने झुरमुट में घूमते हुए देखा और उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक प्लास्टिक का पैकेट मिला, जिसमें सोने के 20 बिस्किट थे। आरोपी को हिरासत में लेकर होरंदीपुर सीमा चौकी लाया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने सीमा क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि सोने की तस्करी या अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन नंबर 14419 पर दें या WhatsApp नंबर 9903472227 पर संदेश/वॉइस नोट भेजें। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी और विश्वसनीय जानकारी देने पर उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा। BSF News