पक्षी घर से इंसान और पक्षियों के बीच बीच स्थापित होगा करुणामय रिश्ता – डॉ बंसल
- हरित प्राण ट्रस्ट ने बड़ौत तहसील में किया पक्षीघर का निर्माण
बड़ौत (सच कहूँ/संदीप दहिया)। Baraut News: जहां एक ओर बदलते मौसम इंसानों के लिए कभी राहत तो कभी चुनौती लेकर आते हैं, वहीं पक्षियों के लिए यह समय और भी कठिन होता है। कभी बारिश, कभी तेज धूप, तो कभी सर्द हवाए। यह सभी मौसम उनके लिए सुरक्षित आश्रय की कमी को उजागर करते हैं। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डॉ दिनेश बंसल के नेतृत्व में हरित प्राण ट्रस्ट ने बड़ौत तहसील परिसर में पक्षी घर का निर्माण किया।
जिसका उद्घाटन शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मंत्री केपी मलिक एवं उपजिलाधिकारी भावना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि पक्षी घर केवल आश्रय नहीं बल्कि एक अभियान है जो हजारों जिंदगियों को संवार सकता है। पक्षीघर बड़ौत की संवेदनशीलता और प्रकृति-प्रेम का जीवंत उदाहरण है।आने वाले समय में इस तरह की योजनाओं को अन्य स्थानों पर भी बढ़ावा दिया जाएगा।”उपजिलाधिकारी भावना सिँह ने बताया कि पक्षियों के लिए सुरक्षित स्थान बनाना मात्र पर्यावरण संरक्षण ही नहीं बल्कि मानवीय करुणा और सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। Baraut News
हरित प्राण ट्रस्ट द्वारा पक्षी घर बनाना एक प्रेरणादायक पहल है। डॉ दिनेश बंसल ने बताया कि पक्षी घर का उद्देश्य दूसरे नागरिकों क़ो भी अपने घर, आंगन, छत या बगीचे में पक्षी घर स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि पक्षियों को साल भर एक सुरक्षित आश्रय मिल सके।पक्षी घर में पक्षियों के लिए पानी, दाना और सुरक्षित घोंसले की व्यवस्था की गई है। इससे न केवल पक्षियों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि इंसान और प्रकृति के बीच एक गहरा और करुणामय रिश्ता भी स्थापित होगा। कार्यक्रम में अनुज दांगी, सुभाष बंसल, विनोद जैन एडवोकेट, मोनू जैन, रविंद्र सिंह राठी, मुकेश चौधरी, मुस्तकीम अहमद, महेंद्र गोयल, राहुल जैन, विपिन मलानिया आदि मौजूद रहे। Baraut News
यह भी पढ़ें:– मान सरकार की पहल पर फ्रांस की Danone-Nutricia का ₹356 करोड़ का निवेश, Agri-Food सेक्टर को मिलेगा बूस्ट!”