कनाडा और भारत के संबंध अच्छे होने की कगार पर, क्या कह रहे हैं मंत्री जानिये…

New Delhi
New Delhi कनाडा और भारत के संबंध अच्छे होने की कगार पर, क्या कह रहे हैं मंत्री जानिये...

नई दिल्ली। कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद की भारत यात्रा के पहले दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों ने शनिवार को फोन पर बात की और व्यापारिक तथा आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के अवसरों की तलाश की।

सुश्री आनंद रविवार को नयी दिल्ली आ रही हैं। इससे पहले आज वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने अपने कनाडाई समकक्ष मनिंदर सिद्धु से बात की। इस दौरान विशेष रूप से हरित प्रौद्योगिकी, एआई, कृषि और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में आपसी सहयोग आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। गोयल ने बातचीत को सफल बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी अवसर खोजने के उपायों पर चर्चा की। भारत ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक, व्यापारिक और निवेश संबंध “पारस्परिक सम्मान, विश्वास और संतुलन के सिद्धांतों पर आधारित” होने चाहिये।

इससे पहले श्री सिद्धु ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि दोनों नेताओं ने आर्थिक रिश्तों को और मजबूत करने तथा संपर्क बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत और कनाडा साथ मिलकर हरित प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कृषि, महत्वपूर्ण खनिजों तथा अन्य प्रमुख क्षेत्रों में व्यापार के नये अवसरों की तलाश कर रहे हैं। सुश्री आनंद का भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अलावा गोयल से भी मिलने का कार्यक्रम है।