India W vs Australia W Match Update: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, एक ही कैलेंडर वर्ष में किया ऐसा कीर्तिमान स्थापित

India W vs Australia W

India W vs Australia W Match Update: नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने रविवार को महिला क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उन्होंने एक ही कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। India W vs Australia W

यह उपलब्धि उन्होंने महिला विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करते हुए हासिल की। मंधाना ने वर्ष 2025 में अब तक 18 एकदिवसीय मुकाबलों में हिस्सा लिया है और लगातार शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर यह ऐतिहासिक मील का पत्थर छुआ है।

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 1997 में 16 मैचों की 14 पारियों में 970 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की लौरा वोल्वार्ड्ट ने वर्ष 2022 में 18 वनडे मैचों में 882 रन बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया था। इनके बाद न्यूजीलैंड की डेबोरा हॉकले (880 रन, 1997) और एमी सैटरथवेट (852 रन, 2016) क्रमशः चौथे और पाँचवें स्थान पर हैं।

स्मृति मंधाना ने इस साल अब तक आयरलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल चार शतक जड़े हैं। उनकी निरंतरता और संयमपूर्ण बल्लेबाज़ी ने उन्हें महिला क्रिकेट में एक मिसाल बना दिया है।
इस विश्व कप में मंधाना अब तक 8, 23 और 23 रन की पारियाँ खेल चुकी हैं, और भारतीय टीम के लिए मज़बूत शुरुआत देने में लगातार सफल रही हैं। India W vs Australia W Match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। वर्तमान में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में तीन में से दो मैच जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। भारत ने अपना पहला मैच श्रीलंका के विरुद्ध डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 59 रन से जीता, दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के विरुद्ध 88 रन से अपने नाम किया, जबकि दक्षिण अफ्रीका से तीसरा मैच 3 विकेट से गंवाना पड़ा।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शानदार फॉर्म में है — उसने तीन में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है। टीम ने न्यूजीलैंड को 89 रन से हराया, श्रीलंका के विरुद्ध मैच रद्द रहा, जबकि पाकिस्तान को 107 रन से मात दी। India W vs Australia W