
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: रोटरी क्लब पिहोवा की ओर से आज अर्बर ग्रो स्कूल में आयोजित रीला (Rotary Youth Leadership Award) के अंतर्गत नन्हे स्वर एक भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने शानदार भाषणों से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीना विर्क व नीरज वर्मा प्रिंसिपल राजा देवी कालेज भेरियां रही, जबकि नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, उप प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड
सदस्य रामधारी शर्मा, सरस्वती मिशन हॉस्पिटल के एमडी डॉ. सुदर्शन चुघ, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान विभु दर्शन मुरार, एजीएस स्कूल के चैयरमेन शिव दर्शन मुरार और कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल के एमडी लव तलवार सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में पिहोवा मंडल के विभिन्न स्कूलों से 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की टीम ने चयन प्रक्रिया के बाद 30 प्रतिभागियों को फाइनल राउंड के लिए चुना।
विजेताओं की सूची | Pehowa News
कैटेगरी 1 (कक्षा 1-4):
प्रथम — दिव्यांशी (अर्बर ग्रो स्कूल) — विषय: “जंक फूड और मोबाइल के नुकसान”
कैटेगरी 2 (कक्षा 5-8):
प्रथम — गीतांश (अर्बर ग्रो स्कूल)
द्वितीय — अर्पिता (अर्बर ग्रो स्कूल)
तृतीय — अगमदीप (गीता मॉडल स्कूल) — विषय: “वायु और ध्वनि प्रदूषण”
कैटेगरी 3 (कक्षा 9-12) प्रथम — पावनी (अर्बर ग्रो स्कूल)
द्वितीय — परमिंदर (वेल विशर बोधनी) तृतीय — अंशु (कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल) — विषय: “स्वास्थ्य और स्वच्छता सभी विजेताओं को रोटरी क्लब पिहोवा की ओर से मेडल, स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि टीना विर्क ने कहा, “रीला का अर्थ रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड है। इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करना है। नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने कहा, “स्वच्छता और शिक्षा दोनों ही राष्ट्र निर्माण के स्तंभ हैं। बच्चों को इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। रोटरी क्लब के प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा ने कहा की रोटरी सदैव समाज और युवाओं के विकास के लिए समर्पित रहा है। बच्चों का आत्मविश्वास ही आने वाले भारत का नेतृत्व तय करेगा। क्लब सचिव गौरव बंसल ने कहा, “रीला जैसे आयोजन बच्चों को खुलकर अपनी बात रखने और नेतृत्व गुणों को निखारने का मंच देते हैं।
प्रोजेक्ट मैनेजर रोटेरियन राहुल अरोड़ा ने कहा, “बच्चों की प्रतिभा को दिशा देना ही रोटरी का उद्देश्य है। ऐसे आयोजन समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। अर्बर ग्रो स्कूल के अध्यक्ष शिव दर्शन मुरार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “हम रोटरी क्लब के हर सामाजिक प्रयास में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. दीपिका अरोड़ा ने अत्यंत प्रभावी ढंग से किया और अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल अरोड़ा, अमित मुखीजा, पूर्व प्रधान गुरु प्रकाश माटा और अजय कालड़ा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर श्रीमती उषा मुरार, प्रिंसिपल डॉक्टर प्रोमिला बत्रा, डॉ. अवनीत वड़ैच, पूर्व प्रधान दीपक, भरत तनेजा बवेजा, मोहित चावला सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे। Pehowa News
यह भी पढ़ें:– Share Market News: अगले सप्ताह इन शेयरों में देखी जा सकती है तेजी, आंकड़े देंगे बाजार को दिशा