Jharkhand: झारखंड के गांवों में डायरिया का प्रकोप, 5 की मौत, 20 बीमार

Jharkhand News
Jharkhand: झारखंड के गांवों में डायरिया का प्रकोप, 5 की मौत, 20 बीमार

Chaibasa Diarrhea: चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के कई गांवों में डायरिया ने गंभीर रूप ले लिया है। पिछले एक सप्ताह में इस बीमारी से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक ग्रामीण बीमार बताए जा रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल चिकित्सा दलों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा है। Jharkhand News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कादोजामदा, मोहदी, पादापहाड़ और मुंडासाई गांवों में डायरिया के मामले तेजी से बढ़े हैं। शुरुआत में लोग घरेलू उपचार पर निर्भर रहे, जिसके कारण संक्रमण फैलता गया और हालात गंभीर हो गए। स्थानीय प्रतिनिधि मंजू पूर्ति द्वारा सूचना दिए जाने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।

इसके बाद जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकू ने स्वयं प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इलाके में तत्काल स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिले के सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार माझी ने बताया कि टीमों को गांवों में भेजा गया है। अब तक 10 से अधिक मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की स्थिति गंभीर है। टाटा स्टील के नोवामुंडी अस्पताल में डायरिया पीड़ितों के लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जहां चार मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से दूषित पेयजल की समस्या बनी हुई थी। हालिया बारिश के बाद जलस्रोतों में गंदगी और कीचड़ भर जाने से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी के नमूने लेकर जांच शुरू कर दी है।

विभाग द्वारा ग्रामीणों से उबला हुआ पानी पीने, हाथ धोने की आदत अपनाने और आसपास की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई है। प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही जल स्रोतों की सफाई और क्लोरीनेशन का कार्य भी कराया जाएगा, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। Jharkhand News