MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। सोमवार, 13 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में तेजी का रुख बना रहा। सुबह 9 बजे के कारोबार में दिसंबर वायदा सोना 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,23,313 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि दिसंबर वायदा चांदी 3.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,51,577 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई। Gold Price Today
वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना लगातार आठवें सप्ताह बढ़त के साथ 4,060 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 51 डॉलर प्रति औंस के करीब है। रविवार को चीन ने अमेरिका से नए टैरिफ लगाने की धमकी रोकने और संवाद फिर से शुरू करने का आग्रह किया। चीन ने यह भी चेतावनी दी कि अगर अमेरिका अतिरिक्त व्यापारिक प्रतिबंध लगाता है, तो वह भी जवाबी कदम उठाएगा। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हालिया बयान में नरम रुख अपनाते हुए संकेत दिए कि वार्ता के दरवाजे अब भी खुले हैं।
बाजार की निगाहें राष्ट्रपति ट्रंप के आगामी फैसले पर | Gold Price Today
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष अक्ष कंबोज ने कहा कि बाजार की निगाहें राष्ट्रपति ट्रंप के आगामी फैसले पर टिकी हैं। उन्होंने कहा, “यदि अमेरिका 1 नवंबर से चीनी उत्पादों पर 100% जवाबी शुल्क लागू करता है, तो यह सोने की कीमतों में और तेजी ला सकता है। इसके अलावा, अमेरिकी सरकार का आंशिक बंद और त्योहारी सीजन की शुरुआत भी निवेश धारणा को प्रभावित करेंगे।” भारत में दिवाली का मौसम शुरू होने के कारण आभूषणों की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सहारा मिल सकता है।
इस वर्ष अब तक कीमती धातुओं में 50 से 80 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की जा चुकी है। केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में बढ़ते निवेश और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती जैसे कारक इस उछाल के प्रमुख कारण रहे हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज़ के वरिष्ठ विश्लेषक जिगर त्रिवेदी के अनुसार, “अमेरिका-चीन के बीच बढ़ती अनिश्चितता और अमेरिकी सरकार के बंद से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा सोने का भाव 1,22,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, जबकि 1,21,500 रुपये इसका मजबूत समर्थन स्तर रहेगा।” Gold Price Today