ड्यूटी चार्ज तय करने सहित रखी अन्य मांगें
हनुमानगढ़। ड्यूटी चार्ज तय करने व सब स्टेशनों के जर्जर भवनों की मरम्मत करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सोमवार को राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में बेमियादी धरना शुरू कर दिया। एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल चलका की अध्यक्षता में शुरू किए गए धरने पर बैठे कर्मचारियों ने ड्यूटी का समय निर्धारित करने, ड्यूटी चार्ट के अनुसार ड्यूटी करवाने, बिलिंग करवाने की स्थिति में बिलिंग के आदेश जारी करने, सब स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करवाने, हनुमानगढ़ रूरल में एफआरटी में कार्यरत कर्मचारियों की डिटेल लेने, एफआरटी का कार्य सही तरीके से करवाने आदि की मांग की। Hanumangarh News
धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों मांगों के संबंध में एसई को ज्ञापन सौंप कर्मचारियों की मांगों से अवगत करवाया गया था। एसई ने एक सप्ताह में समस्या समाधान के लिए आश्वस्त किया था। लेकिन दीपावली का त्योहार नजदीक है और मेंटेनेंस के लिए आवश्यक सामग्री डिस्कॉम के पास उपलब्ध नहीं है। न ही सुरक्षा उपकरण हैं। बारिश के बाद मेंटीनेंस का कार्य बढ़ गया है। बिना सुरक्षा उपकरणों के मेंटीनेंस कार्य करना मुश्किल हो रहा है। सब डिविजन हनुमानगढ़ ग्रामीण में एफआरटी नहीं लगी हुई। कर्मचारियों से रीडिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है लेकिन रीडिंग के ऑर्डर नहीं दिए जा रहे। एक कर्मचारी जो रीडिंग ऑर्डर का कार्य कर रहा है। वह जीएसएस पर ड्यूटी कर रहा है। उसके बाद रीडिंग ले रहा है।
जीएसएस खाली रहने से होने वाले हादसे की जवाबदेही किसकी होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाया गया है कि अगर कर्मचारियों से रीडिंग का कार्य करवाया जा रहा है तो इन्हें आदेश दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मांगों का समाधान होता है तब तक धरना जारी रहेगा। धरनास्थल पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश साईं, महामंत्री विकास शर्मा, कर्मचारी नेता दीपक सिंधी, मुकेश सहारण, संगठन मंत्री संदीप स्वामी, गुरप्रीत, अमरजीत, महावीर, प्रवीण, जितेन्द्र शेखावत, राकेश, विक्रम, धर्मंेद्र, अनिल सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। Hanumangarh News