कार में आए और उठाकर ले गए भेड़-बकरियां व बकरे

Hanumangarh News
Sanketik Photo

बीस एसएसडब्ल्यू की घटना, तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। दिनदहाड़े कार में सवार होकर आए तीन अज्ञात शख्स भेड़-बकरियां व बकरे चोरी कर ले गए। घटना उस समय हुई जब 11 वर्षीय बालक नहर के पास भेड़-बकरियां चरा रहा था। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार छोटूनाथ (80) पुत्र बिशन नाथ निवासी बीस एसएसडब्ल्यू, रामसरा नारायण ने रिपोर्ट पेश की कि उसके घर में भेड़-बकरियां रखी हुई हैं। आठ अक्टूबर की दोपहर करीब एक बजे उसका छोटा लड़का कमलनाथ (11) बीस एसएसडब्ल्यू नहर के पास भेड़-बकरियां चरा रहा था। Hanumangarh News

इसी दौरान एक कार आई। कार में से तीन अज्ञात व्यक्ति उतरे और दो बकरियां, दो भेड़ व दो बकरे उठाकर ले गए। उसका लड़का कमलनाथ रोता हुआ घर आया और सारी बात बताई। इस पर उसने उस गाड़ी का पीछा करने की कोशिश की तो वह गाड़ी वहां से निकल गई। जब उसने 19 एसएसडब्ल्यू शराब के ठेके पर जाकर पता किया तो पता चला कि गाड़ी के पीछे स्वामी लिखा हुआ था और वह किशनपुरा की तरफ गई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल बाबूलाल के सुपुर्द की। Hanumangarh News