Mustafabad Firing: नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र में सोमवार रात अचानक गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका दहशत में आ गया। नेहरू विहार डी-2 के समीप दो अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी पर सवार होकर अंधाधुंध फायरिंग की। चार राउंड गोलियों की आवाज़ से आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। Delhi News
घटना की सूचना मिलते ही दयालपुर थाने के एसएचओ परमवीर दहिया और पुलिस अधिकारी आनंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। अपराध स्थल से पुलिस को तीन खोखे और एक जीवित कारतूस बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हमलावर कुछ ही मिनटों में गोलीबारी कर वहां से फरार हो गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान लोग भयभीत होकर अपने घरों में बंद हो गए थे। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच आरंभ कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की थी। Delhi News
आरोपियों की पहचान के लिए विशेष दल गठित
एसएचओ दहिया ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए विशेष दल गठित किया गया है और आसपास के थानों को सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इसी बीच, दिल्ली के हरि नगर थाने की पुलिस ने बुजुर्ग नागरिकों से ठगी करने वाले कुख्यात “लिफाफा गिरोह” के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह बुजुर्गों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठाता और बाद में उनके गहने व नकदी लूटकर कागज के लिफाफों में नकली आभूषण रखकर फरार हो जाता था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक आई-10 कार, फर्जी नंबर प्लेट, कृत्रिम गहने और 22 कागज़ के लिफाफे बरामद किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस गिरोह की गिरफ्तारी से लूट के दो प्रमुख मामलों का समाधान हो गया है। एक शिकायत 18 जुलाई को दर्ज कराई गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने लिफ्ट देने के बहाने उसके सोने के झुमके और नकद 4,000 रुपये छीन लिए थे। Delhi News