कस्बे के तीन सभासदों ने डीएम शामली को भेजा शिकायती-पत्र, नगरपालिका परिषद कैराना के जिम्मेदारों की नीयत पर जताई शंका
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के तीन सभासदों ने डीएम शामली अरविंद चौहान को शिकायती-पत्र भेजकर नगरपालिका परिषद पर कूड़ा उठवाने के नाम पर सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। शिकायती-पत्र में नगरपालिका परिषद द्वारा मीट प्लांट के सामने पड़े कूड़े-कर्कट को उठाने के लिए बोर्ड बैठक के लिए जारी नोटिस एजेंडे में 20 लाख रुपये के अनुमानित खर्च का प्रस्ताव करने की बात कही गई है। Kairana News
कस्बे के सभासद मोहसीन, नसरीन व नौशाद अंसारी ने डीएम शामली अरविंद चौहान को शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि नगरपालिका परिषद ने कस्बे के कांधला मार्ग पर मीट प्लांट के सामने स्थित खाली पड़े प्लाट में कूड़े-कर्कट पड़ा हुआ है, जिसे नगरपालिका परिषद कैराना 20 लाख रुपये खर्च करके उठवाना चाहती है। नगरपालिका परिषद कैराना द्वारा सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक में इसे प्रस्तावित किया जाएगा। पालिका द्वारा जारी बोर्ड बैठक के नोटिस एजेंडे में भी इसका जिक्र किया गया है।
पत्र में बताया कि नगरपालिका के पास कूड़ा उठाने के लिए अनेकों वाहन एवं कर्मचारी मौजूद है, जिनसे कूड़ा उठाने का कार्य बिना पैसे खर्च किये कराया जा सकता है। पत्र में कहा गया है कि पालिका कूड़ा उठवाने के जिस कार्य को 20 लाख रुपये खर्च कराकर करना चाह रही है। ठेकेदार उसे मात्र तीन लाख रुपये में करने को तैयार है। पत्र में मामले की जांच कराकर उक्त प्रस्ताव को निरस्त कराकर सरकार को वित्तीय नुकसान से बचाने की मांग की गई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जोगीवाला में किसानों ने बिक्री केंद्र पर जड़ा ताला