चंडीगढ़ में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदला

Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदला

16 अक्तूबर से लागू होंगे नए नियम

  • चंडीगढ़ प्रशासन ने सर्दियों के मौसम को देखते हुए लिया निर्णय

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Civil Hospital OPD Timings: चंडीगढ़ प्रशासन ने सर्दियों के आगमन के मद्देनजर शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) के समय में बदलाव किया है। नए आदेश के अनुसार 16 अक्तूबर से 15 अप्रैल 2026 तक ओपीडी खुलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। यह आदेश सरकारी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर-16, उससे संबद्ध एएएम/यूएएएम/डिस्पेंसरियों, सिविल अस्पताल सेक्टर-22, सिविल अस्पताल मनीमाजरा और सिविल अस्पताल सेक्टर-45 पर लागू होगा। Chandigarh News

वहीं सेक्टर-29 और सेक्टर-23 की ईएसआई डिस्पेंसरियों साथ ही केन्द्रीय शासित सचिवालय और उच्च न्यायालय की डिस्पेंसरियों के मौजूदा ओपीडी समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि सर्द मौसम में अस्पताल सेवाएं बेहतर तरीके से संचालित की जा सकें। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Flipkart: फ्लिपकार्ट देशभर में बेच सकेगा बीकानेर के प्रोडक्ट