Tarn Taran: पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तान से तस्करी करके लाया गया हथियारों का जखीरा पकड़ा

Amritsar News
Sanketik Photo

अमृतसर। पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहयोग से तरनतारन जिले के खेमकरण क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। यह अभियान गोपनीय सूचना के आधार पर संचालित किया गया था। Tarn Taran News Today

पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए हथियारों में दो एके-47 राइफलें, दो मैगजीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल (मैगजीन सहित) तथा 10 जिंदा कारतूस शामिल हैं। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि ये हथियार पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत की सीमा में तस्करी कर लाए गए थे। इस मामले में एसएसओसी, अमृतसर ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जांच एजेंसियों का उद्देश्य इस पूरे तस्करी नेटवर्क का खुलासा करना और इसमें शामिल तत्वों तक पहुंच बनाना है। पुलिस का कहना है कि इस अभियान से सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी।

राज्य पुलिस ने कहा है कि वह संगठित अपराधों को समाप्त करने और पंजाब में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के अपने संकल्प पर दृढ़ है। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और निकट भविष्य में इस तस्करी गिरोह से संबंधित और तथ्य सामने आने की संभावना है। इस संयुक्त अभियान ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि पंजाब पुलिस और बीएसएफ मिलकर सीमापार से होने वाले अपराधों पर कठोर प्रहार करने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं। Tarn Taran News Today