थोड़े से लालच के लिए युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे कोचिंग सेंटर संचालक

Kaithal
Kaithal थोड़े से लालच के लिए युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे कोचिंग सेंटर संचालक

कैथल सच कहूँ/कुलदीप नैन । शहर में अंबाला रोड, ढांड रोड, करनाल रोड सहित अन्य जगहों पर अनेक ऐसे कोचिंग सेंटर हैं जो बिना अनुमति के चल रहे हैं। न तो इन कोचिंग सेंटरों के पास दमकल विभाग की एनओसी है और जिन किराए के या खुद के भवनों में ये सेंट चल रहे हैं न ही उनके भवन मालिकों की तरफ से नगर परिषद से कोई नक्शा पास करवाया है। या यूं कहा जा सकता है कि नगर परिषद को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से ये कोचिंग सेंटर नियमों को ताक पर रखकर संचालित किए जा रहे है। हालांकि कार्रवाई करने के लिए तीन विभागों की जिम्मेदारी तय की गई थी। जिनमें नगर परिषद, जिला नगर योजनाकार विभाग और उच्चतर शिक्षा विभाग शामिल है। इन पर कार्रवाई को लेकर इसी वर्ष अप्रैल में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से एक पत्र जारी किया गया था।

जिसमें बिना अनुमति और बिना नक्शा पास करवाने कोचिंग सेंटरों को सील किया जाने के बारे में निर्देश दिए गए थे। लेकिन अभी तक भी नगर परिषद या किसी अन्य विभाग की तरफ ऐसे कोचिंग सेंटरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संबंधित विभाग मात्र नोटिस देने तक ही सीमित रह चुके हैं।