जीत की पटरी पर लौटी यूपी योद्धाज, यू मुंबा को 16 अंक से हराया

New Delhi
New Delhi जीत की पटरी पर लौटी यूपी योद्धाज, यू मुंबा को 16 अंक से हराया

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। यूपी योद्धाज लगातार पांच हार के बाद जीत की पटरी पर लौट आई है। त्यागराज इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 82वें मैच में यूपी योद्धाज ने यू मुंबा को 40-24 के अंतर से हरा दिया। यूपी की इस जीत ने दबंग दिल्ली और पुनेरी पल्टन के लिए शीर्ष-4 का क्वालीफिकेशन दे दिया है।इस जीत ने यूपी को शीर्ष-8 के लिए क्वालीफाई करने की संभावना को जिंदा कर लिया है। यूपी की जीत में गुमान सिंह (12) के अलावा डिफेंस में महेंदर (4), हितेश (4) औऱ आशू (3) हीरो बनकर उभरे। यह यूपी की 14 मैचों में पांचवीं जीत है जबकि मुंबा को इतने ही मैचों में सातवीं हार मिली है। मुंबा के लिए संदीप (7) ही प्रभावित कर सके।
यूपी ने रेडरों और डिफेंस के शानदार खेल की बदौलत तीन मिनट में ही 4-0 की लीड ले ली और साथ ही मुंबा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। परवेश ने हालांकि गुमान को लपक इसका पूरा फायदा उठाया और न सिर्फ टीम का खाता खोला बल्कि अजीत को भी रिवाइव करा लिया लेकिन महेंदर ने उन्हें फिर बाहर भेज दिया। इस बीच तीन के डिफेंस में भवानी को लपक मुंबा ने स्कोर 4-5 कर दिया। फिर परवेश ने गुमान का शिकार कर स्कोर 5-5 कर दिया। 10 मिनट बाद स्कोर 6-6 था।

ब्रेक के बाद संदीप ने रेड में मुंबा को पहला अंक दिलाया। फिर उन्होंने डू ओर डाई रेड पर भी अंक लेकर यूपी को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया लेकिन यूपी ने सुपर टैकल के साथ स्कोर बराबर किया और फिर गुमान ने उसे आगे कर दिया। हालांकि अजीत ने स्कोर बराबर किया लेकिन गुमान ने मल्टीप्वाइंटर से यूपी को 2 अंक की लीड दिला दी। हाफटाइम तक यूपी को 13-11 की लीड मिली हुई थी। ब्रेक के बाद मुंबा सुपर टैकल की स्थिति में आ गए। रिंकू ने हालांकि डू ओर डाई की स्थिति में गुमान को लपक स्कोर बराबर कर दिया। फिर यूपी ने दो अंक की लीड ले ली। इसके बाद यूपी ने मुंबा को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 20-16 की लीड ले ली। आलइन के बाद गुमान ने सुपर रेड के साथ फासला 7 का कर दिया, जो 30 मिनट बाद घटकर 6 का रह गया। मुंबा के लिए हालांकि सुपर टैकल आन था। इस बीच गुमान ने तीन शिकार कर मुंबा को आलआउट कर यूपी को 10 अंक की लीड दिला दी।

इसके बाद लगातार चार अंक लेकर यूपी ने लीड 14 की और साथ ही मुंबा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। यूपी ने इस स्थिति का भरपूर फायदा उठाया और आलआउट लेकर 39-21 की लीड के साथ अपनी जीत तय कर ली। इसके बाद मुंबा ने कुछ अंक अपनी झोली में डाले लेकिन वे उसे जीत दिलाने के लिए नाकाफी थे।