लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
Jaisalmer Bus Accident Updates: जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर मंगलवार को घटित एक भयावह सड़क दुर्घटना में चलती बस में अचानक लगी आग से 20 यात्रियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह हादसा आर्मी स्टेशन के निकट उस समय हुआ जब बस में भीषण आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में उसने पूरे वाहन को अपनी लपटों में घेर लिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दमकल दल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को हादसे का संभावित कारण बताया जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों की पहचान हेतु डीएनए परीक्षण प्रक्रिया आरंभ कर दी है, क्योंकि अधिकांश शव बुरी तरह जल चुके हैं। Rajasthan News
इस त्रासदी पर देशभर से शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संदेश में लिखा, “जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर बस में लगी आग से हुई जनहानि अत्यंत मर्मस्पर्शी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे तथा परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे।” उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने भी शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
”दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को शोक में डुबो दिया”
पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी ने घटना को “हृदय विदारक” बताते हुए कहा कि इस दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को शोक में डुबो दिया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे स्वयं स्तब्ध रह गए और पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला प्रशासन से निरंतर स्थिति की जानकारी ली और राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन और दमकल कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया, परंतु लपटें इतनी तीव्र थीं कि बस कुछ ही क्षणों में राख बन गई।
जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत और पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत कार्यों का जायजा लिया। प्रशासन ने घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस दुखद हादसे ने समूचे राजस्थान को शोकाकुल कर दिया है। राज्य सरकार ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं ताकि इस त्रासदी के वास्तविक कारणों का शीघ्र पता लगाया जा सके। Rajasthan News