UP Police Encounter: लखनऊ के बंथरा में पुलिस मुठभेड़ के बाद नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Lucknow News
UP Police Encounter: लखनऊ के बंथरा में पुलिस मुठभेड़ के बाद नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

UP Police Encounter: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में थाना बंथरा पुलिस और सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 25,000 रुपए के इनामी अपराधी राजेंद्र कुमार को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। Lucknow News

यह घटना 11 अक्टूबर को थाना बंथरा क्षेत्र में हुई थी। शाम करीब 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों ने एक नाबालिग दलित बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस पर तुरंत थाना बंथरा में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गुरुवार देर रात, थाना बंथरा और सर्विलांस सेल की पुलिस टीम भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भटगांव की ओर से आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया। आरोपी ने पुलिस टीम पर आग चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलायी। पुलिस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ़ बाबू कुशवाह, निवासी ग्राम हरौनी, थाना बंथरा के रूप में हुई। यह आरोपी सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 25,000 रुपए का इनामी था। Lucknow News

राजेंद्र कुमार का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उसके खिलाफ चोरी और जुआ अधिनियम के मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से पुलिस ने तलाशी में बरामद किया:

  • 01 अदद तमंचा 315 बोर
  • 01 अदद जिंदा कारतूस
  • 02 अदद खोखा कारतूस

आरोपी को घायल अवस्था में सीएचसी सरोजनीनगर में उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इससे पहले 12 अक्टूबर को पुलिस ने ललित कश्यप और मेराज को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी भी ग्राम हरौनी, थाना बंथरा के निवासी हैं। Lucknow News