Delhi Double Murder: नई दिल्ली। धनतेरस के दिन राजधानी दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए एक दिल दहला देने वाले मामले ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। बताया जा रहा है कि गैर सामाजिक संबंधों से जुड़ी रंजिश के चलते हुए झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह घटना 18 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजकर 15 मिनट पर कुतुब रोड, नबी करीम इलाके में घटित हुई। Delhi News
मृतकों की पहचान आशू उर्फ शैलेन्द्र (34 वर्ष), पुत्र बॉबी, निवासी अमरपुरी, नबी करीम तथा शालिनी (22 वर्ष), पत्नी आकाश, निवासी बगीची प्रताप नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। घायल युवक आकाश (23 वर्ष) बताया जा रहा है, जो शालिनी का पति है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात आकाश अपनी पत्नी शालिनी को लेकर अपनी सास के घर मिलने पहुँचा था। उसी समय आशू वहाँ आ पहुँचा और ई-रिक्शा में बैठी शालिनी पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। जब आकाश ने यह दृश्य देखा तो वह पत्नी को बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन आशू ने उस पर भी वार कर दिया। झगड़े के दौरान आकाश ने हिम्मत जुटाई और आशू को काबू में लेकर उसी चाकू से पलटवार कर दिया। घटना के बाद शालिनी और आशू दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शालिनी का भाई रोहित घायल आकाश और अपनी बहन को लेकर एलएचएमसी अस्पताल पहुँचा, जबकि पुलिस ने घायल आशू को भी वहीं भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद शालिनी और आशू को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश का उपचार जारी है।
पुलिस जांच में खुलासा
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शालिनी और आकाश की शादी को कुछ वर्ष हो चुके थे तथा उनके दो बच्चे भी हैं। शालिनी गर्भवती भी थी। घरेलू कलह के चलते वह कुछ समय के लिए आकाश से अलग होकर आशू के साथ लिव-इन संबंध में रह रही थी। हाल ही में वह दोबारा अपने पति के साथ रहने लगी थी, जिससे आशू बेहद नाराज था। सूत्रों के अनुसार, आशू खुद को शालिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता बता रहा था। इसी बात को लेकर आकाश और आशू के बीच तनाव बढ़ गया था, जो शनिवार रात इस भीषण झगड़े का कारण बना।
पुलिस के मुताबिक, मृतक आशू नबी करीम क्षेत्र का जाना-माना बदमाश था और उस पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। घायल आकाश के खिलाफ भी तीन मामले दर्ज हैं। घटनास्थल से रक्तरंजित चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है, जिसमें गैर सामाजिक संबंध, आपसी रंजिश और पारिवारिक विवाद की दिशा में जांच आगे बढ़ाई जा रही है। Delhi News