RMC Alert: चेन्नई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) चेन्नई ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद अगले चार दिनों में तमिलनाडु में व्यापक बारिश हो सकती है। आरएमसी ने बताया है कि वर्तमान में दक्षिणी अंडमान सागर और उसके आसपास के दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब प्रणाली बनी हुई है। आरएमसी ने 21 अक्टूबर तक इसके निम्न दाब क्षेत्र में परिवर्तित होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा तमिलनाडु तट के पास पहुंचने पर धीरे-धीरे प्रबल होने की संभावना जताई है। Tamil Nadu Weather News
मौसम को देखते हुए रविवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विशेषकर कोयम्बटूर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में एवं नीलगिरी, इरोड, तिरुप्पुर, थेनी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
तटीय और आसपास के आंतरिक जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना
20 अक्तूबर के पूर्वानुमान में चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवरूर, तंजावुर, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, कल्लाकुरिची और कोयंबटूर और इरोड जिलों के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा का संकेत दिया गया है।मदुरै, डिंडीगुल और विरुधुनगर के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और कराईकल में भी मध्यम बारिश की संभावना है। 21 अक्तूबर को विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और पुदुचेरी-कराइकल के कुछ इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है। Tamil Nadu Weather News
इसी प्रकार तटीय और आसपास के आंतरिक जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। उत्तरी तटीय तमिलनाडु के लिए 22 अक्तूबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम और रानीपेट सहित जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अंदेशा है। कुड्डालोर, कल्लाकुरिची, तिरुवन्नामलाई, तिरुपत्तूर और वेल्लोर में भी भारी बारिश हो सकती है।
चेन्नई के आसमान में बादल छाए रहेंगे व कुछ क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है, साथ ही गरजना एवं बिजली भी गिर सकती है। अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। Tamil Nadu Weather News