India vs Australia: पर्थ वनडे में बारिश टीम इंडिया को बचाएगी या डुबाएगी? जानें बड़ी अपडेट

India vs Australia
India vs Australia ODI Updates: पर्थ वनडे में बारिश टीम इंडिया को बचाएगी या डुबाएगी? जानें बड़ी अपडेट

India vs Australia ODI Updates: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में बारिश ने खेल पर असर डाला और मैच को कई बार रोका गया। इस कारण कुल ओवरों में कटौती कर 15-15 ओवर का फॉर्मेट अपनाया गया। टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआती झटकों का सामना करते हुए 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 37 रन बनाए। मैच के दौरान बारिश ने दो बार खेल को रोका और उसके बाद ओवरों में संशोधन किया गया। अब हर गेंदबाज अधिकतम 7 ओवर ही फेंक सकेगा, और ऑस्ट्रेलिया डकवर्थ लुईस नियम के तहत संशोधित स्कोर का पीछा करेगी। India vs Australia

टीम इंडिया भारी संकट में!

  • भारतीय बल्लेबाज़ों को शुरुआती झटके
  • भारत की पारी की शुरुआत खराब रही।
  • रोहित शर्मा, जिन्होंने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला, 14 गेंदों में केवल 8 रन बनाकर आउट हुए।
  • तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली 8 गेंद खेलने के बावजूद खाता खोलने में सफल नहीं रहे।
  • शुभमन गिल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
  • बारिश रुकने के बाद खेल फिर शुरू हुआ, लेकिन भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर (11 रन) का विकेट भी गंवाना पड़ा।
  • केएल राहुल और अक्षर पटेल की स्थिति
  • अब तक भारतीय टीम 4 विकेट पर 46 रन बना चुकी है।
  • अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
  • केएल राहुल अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट हासिल किया, जबकि जोश हेज़लवुड ने दो विकेट लिए।
  • बारिश और शुरुआती झटकों के कारण टीम इंडिया फिलहाल संकट में नजर आ रही है, और ऑस्ट्रेलिया की चुनौती अब आसान नहीं होगी।